https://mentalhospitalvaranasi.com/
SA 2/1 Pandeypur, Varanasi-221002
info@mentalhospitalvaranasi.com
18008914416
shap shap shap shap shap shap
मानसिक चिकित्सालय

आपकी मानसिक सेहत, हमारी प्राथमिकता

भारत के सबसे पुराने मानसिक स्वास्थ्य केंद्रों में से एक, मानसिक चिकित्सालय वाराणसी, मानसिक रोगियों के इलाज और पुनर्वास में अग्रणी है।

अपॉइंटमेंट प्राप्त करें
hero-img
About Image1

2.5K+

Visitors
shap shap

200+ वर्षों का अनुभव

1809 से मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्टता

मानसिक चिकित्सालय वाराणसी की स्थापना सन 1809 में हुई। इस प्रकार इस चिकित्सालय को निर्मित हुए 200 वर्ष से अधिक हो चुके हैं।

इस चिकित्सालय को भारतवर्ष में केवल मानसिक रोगियों के लिए उपलब्ध सरकारी चिकित्सालयों में गिना जाता है। सुविधाओं के विकास के तहत 60 बेड तक के चिकित्सा हेतु जिलों में भरे गए मानसिक रोगियों की भर्ती को लेकर आने की सुविधा को उच्चीकृत किया गया।

Mission

हमारा मिशन

यह चिकित्सालय न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि अन्य प्रांतों से आने वाले मानसिक रोगियों का चिकित्सा उपचार करता है।

Mission

हमारा विजन

वर्ष 2008 में मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम लागू किया गया। मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम की सुविधा प्रदान की गई।

मानसिक . स्वास्थ्य

Image
Shape

बाह्य रोगी विभाग

ओपीडी

इस चिकित्सालय में बाह्य रोगी सुविधायें उपलब्ध हैं। मरीज देखने के लिये अलग से बाह्य रोगी कक्ष की व्यवस्था है। मरीजों को बैठने तथा उनके परिजनों की सुविधा हेतु ओ०पी०डी० परिसर में कुर्सियाँ लगी है तथा ओ०पी०डी० के अन्दर एवं बाहर शौचालय एवं पीने हेतु फिल्टर वाटर कूलर की व्यवस्था है। प्रशासनिक परिसर में भी मानसिक रोगियां एवं परिजनों के बैठने एवं मिलने (भेट) हेतु एक शेड बना है, जिसमें फिल्टर्ड वाटर कूलर तथा शौचालय की सुविधा उपलब्ध है।

  • 24/7 हमारे अस्पताल से संपर्क करें
  • आपातकालीन संपर्क हमारा फ़ोन नंबर

हमारे डॉक्टर

डॉक्टर क्या कहते हैं?