200+ वर्षों का अनुभव
1809 से मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्टता
मानसिक चिकित्सालय वाराणसी की स्थापना सन् 1809 में हुयी थी। इस प्रकार इस चिकित्सालय को निर्मित हुये 200 वर्षों से अधिक हो चुके हैं। इस चिकित्सालय में पूर्व में केवल मानसिक रोगी कैदियों की उपचार सुविधा उपलब्ध थी। कालान्तर में चिकित्सा सुविधा के विस्तार के तहत 60 के दशक में पूर्वांचल के जिलों के गैर अपराधी मानसिक रोगियों को भी भर्ती किये जाने की सुविधा की शुरुआत की गयी। सन् 2008 में महानिदेशक के आदेशानुसार प्रदेश के किसी भी जिले के मानसिक रोगियों को भर्ती की सुविधा प्रदान की गई। तत्पश्चात शासन के निर्णयानुसार बाह्य रोगी देखने की सुविधा सन् 1990 से चिकित्सालय में प्रारम्भ की गयी।
इस चिकित्सालय में पूर्व में उत्तर प्रदेश, हिमांचल प्रदेश तथा उत्तराखण्ड के अपराधी तथा गैर अपराधी मानसिक रोगी भी भर्ती किये जाते थे लेकिन अब वर्तमान में उत्तर प्रदेश के गैर अपराधी / अपराधी मानसिक रोगी भर्ती किये जाते है। जिनकी संख्या लगभग 295-331 के आस-पास वर्ष पर्यन्त रहती है। चिकित्सालय की शैय्या उपयोगिता दर हमेशा लगभग 90-100 प्रतिशत के बीच रहती है।